Big News: दिल्ली हिंसा के आरोपी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को लेकर बड़ी खबर, पढ़ें

Daily Samvad
2 Min Read

deep singh sidhu

डेली संवाद, चंडीगढ़/नई दिल्ली
इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है दिल्ली की अदालत ने दीप सिद्धू को 26 जनवरी को हुई हिंसा के दौरान लाल किला की घटना के मामले में 14 दिन की न्यायिका हिरासत में जेल भेज दिया है। सिद्धू को 7 – 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद तिहाड जेल भेजा जाएगा।

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रिमांड खत्म होने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।  क्राइम ब्रांच को दीप सिद्धू को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश करना था लेकिन उसे तिहाड़ जेल में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. दरअसल क्राइम ब्रांच के सूत्रों की माने तो दीप सिद्धू की और रिमांड की जरूरत नहीं थी।

क्राइम सीन को रीक्रिएट किया

क्राइम ब्रांच को अदालत से दीप सिद्धू की पहले 7 दिन की रिमांड मिली थी. उस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. दीप सिद्धू और गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी इकबाल सिंह को लाल किले ले जाया गया. इतना ही नहीं दीप सिद्धू को उस रास्ते पर भी ले जाया गया जहां से वो फरार हुए था।

इकबाल सिंह और दीप सिद्धु को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा चुकी है। नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा हो गई थी और प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा फहराया था. हिंसा में 500 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी।

‘अबकी बार दीदी सरकार जावे’, देखें VIDEO

https://youtu.be/8YWKO3haL10















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *