सूरत। गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हैं। यहां मुख्य रूप से सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच टक्कर मानी जा रही है. वहीं, पहली बार चुनाव में उतरी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी अपनी मजबूत मौजदूगी के दावे कर रही है।
गुजरात निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 9 बजे शुरू हो गई. यहां छह नगर निगमों में कुल 2,276 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा, जूनागढ़ नगर निगम में दो सीटों पर उपचुनाव के लिए नौ उम्मीदवार भी मैदान में हैं. चुनाव लड़ने वालों में बीजेपी से 577, कांग्रेस से 566, आप से 470, एनसीपी से 91, अन्य दलों से 353 और 228 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 1.14 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 60.60 लाख पुरुष और 54.06 लाख महिलाएं शामिल हैं।
चुनाव में 42.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था
गुजरात के 6 महानगरों अहमदाबाद, सूरत, बडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में बीती 24 फरवरी को वोटिंग हुई थी. कोरोना महामारी के बीच हुए इस चुनाव में 42.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इन वोटों की गिनती सुबह 9 बजे से शुरू हो गई. गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में मुख्य रूप से सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच टक्कर मानी जा रही है।
वहीं पहली बार यहां निकाय चुनाव में उतरी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी अपनी मजबूत मौजदूगी की दावे कर रही है। 6 नगर निगम में कुल 2,276 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी-577, कांग्रेस- 566, आप- 470, एनसीपी- 91, अन्य पार्टियां- 353 और निर्दलीय- 228 सीटों पर चुनाव लड़े हैं।
बीजेपी 55 कांग्रेस 9 पर आगे है
सूरत के वार्ड नंबर 4 की चार सीटों और वार्ड नंबर 8 की चार सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. अहमदाबाद की 43 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि 5 पर कांग्रेस आगे है. वहीं, चार पर अन्य आगे है. राजकोट की 13 सीट पर बीजेपी आगे है, जबकि एक पर कांग्रेस आगे है।
गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम के लिए अब तक रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 55 कांग्रेस 9 पर आगे है.वहीं, राजकोट में भी कुछ ऐसा हाल दिखा, जहां बीजेपी 14 तो कांग्रेस 2 वार्ड में आगे है. इसके अलावा सूरत में बीजेपी 16 तो कांग्रेस कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. यहां आप भी 3 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है. उधर वडोदरा में बीजेपी को 6 कांग्रेस को 2 सीटों पर बढ़त है. वहीं जामनगर में जामनगर में बीजेपी 4, जबकि आप को 4 सीटों पर बढ़त है. यहां कांग्रेस सभी सीटों पर पीछे चल रही है।
‘अबकी बार दीदी सरकार जावे’, देखें VIDEO
https://youtu.be/8YWKO3haL10







