डेली संवाद, मोहाली
पंजाब की कांग्रेस सरकार भले ही कितनी भी धक्केशाही कर ले परंतु वह भाजपा का झंडा बुलंद रखेंगे और सरकार की धक्केशाही का कानूनी रूप से टाकरा करते रहेंगे। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और मोहाली के पूर्व पार्षद साहिबी आनंद, जो हाल ही में हुए चुनावों में मोहाली के वार्ड नंबर 12 से भाजपा की टिकट पर नगर निगम का चुनाव लडे हैं, पत्रकारों से बातचीत करते समय उन्होंने कहा कि भले ही वह चुनाव नहीं जीत सके परंतु उनके वार्ड के मतदाताओं ने सरकारी धक्केशाही के बावजूद उन्हें लगभग 30 प्रतिशत वोट देकर उन पर अपना विश्वास व्यक्त किया है।
साहिबी आनंद ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए मौजूदा सरकार तथा प्रशासन ने भरपूर धक्केशाही की, जिसका टाकरा उन्होंने कानूनी तौर पर लड़ कर किया और पार्टी के प्रति अपनी वफादारी साबित की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया परंतु उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद चुनाव तो लड़ा किन्तु उन्हें चुनाव प्रचार के लिए बिल्कुल भी समय नहीं मिला।
पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों को डराया जा रहा था
इसके बावजूद उन्होंने पंजाब में भाजपा के किसी भी प्रत्याशी से अधिक 751 वोट मिले है वह भी ऐसी स्थिति में जब पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों को डराया जा रहा था और प्रचार करने से रोका जा रहा था। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को मोहाली के रिटर्निंग अफसर द्वारा जांच के दौरान उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया था। उस समय मोहाली मे ऐसी अफवाह थी कि राज्य में पार्टी के विरोध को देखते हुए अपने नामांकन पत्रों को साहिबी आनंद ने जानबूझ कर खुद कोई कमी छोड़ दी थी परंतु उन्होंने इस बात को गलत साबित किया जिसके बाद उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपील की और अदालत ने उन्हें राहत देते हुए नामांकन पत्र की गलतियां दूर करने के आदेश दिए।
इसके बावजूद भी उन्हें चुनाव निशान अलाट नहीं किया गया और 11 फरवरी दिन वीरवार को उनकी अपील हाईकोर्ट द्वारा रद्द कर दी गई लेकिन श्री आनंदी ने हार नहीं मानी। जिसके बाद श्री साहिब आनंद के पास एक ही दिन (शुक्रवार) और एक मात्र रास्ता जो की सुप्रीम कोर्ट जाना का था बचा था जिस का बाद लोगों के प्यार को देखते हुए अगले दिन वह सुप्रीम कोर्ट गए जहां से उन्हें चुनाव लड़ाने के आदेश जारी किए गए परंतु तब तक चुनाव प्रचार बंद हो चुका था और अगले दिन मतदान था, फिर भी 751वोट लेने में सफल हुए जिससे पता चलता है कि वार्ड में उनकी मजबूत पकड़ है।
‘अबकी बार दीदी सरकार जावे’, देखें VIDEO
https://youtu.be/8YWKO3haL10







