एडवोकेट गुरप्रीत सिंह राणा बने WHRO के इंटरनेशनल वाइस प्रेसीडेंट 

Daily Samvad
3 Min Read

human

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के समाजसेवी व पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court Chd) के एडवोकेट गुरप्रीत सिंह राणा (Advocate Gurpreet Singh RANA) को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन international (world) का प्रेजीडेंट मनोनीत किया गया है। ओर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगराज शर्मा ने दिल्ली स्थित मुख्यालय से उनके उपाध्यक्ष बनाए जाने की सार्टिफिकेट जारी करके घोषणा की।

योगराज शर्मा ने बताया कि मानव अधिकारो के संरक्षण व पालन के मकसद से कार्य कर रही इस संस्था में adv. Gurpreet Singh RANA भी international and world में सेवाभाव से कार्य करेंगे, ऐसी अपेक्षा के साथ उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है। योगराज शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में बताया है कि संविधान में हमें दिए मौलिक अधिकारों के लिए सरकारें भी यथासंभव कार्य कर रही है। लेकिन आज भी विश्व के काफी देश और भारत में भी काफी हिस्से ऐसे हैं जहा तक सरकार के प्रयास नहीं पहुंच पाते है।

जरुरतमंदों को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार

ऐसे में हमारी जैसी संस्थाएं जरुरतमंदो, गरीबो, बेसहारा लोंगो और वंचितो की आवाज व जरुरत को सरकार तक पहुंचाती है और यथासंभव खुद भी मदद करती हैं। उन्होने कहा कि हमारे मौलिक अधिकारों मे शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, जीवन यापन का अधिकार समेत महिलाओं, बच्चो, बुजुर्गों, दिव्यांगो या अन्य जरुरतमंदों को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार दिया गया है। लेकिन कमियां आज भी हैं। सरकार की योजनाओ का लाभ भी जरुरतमंदों तक पहुंच सके।

इस मौके पर एडवोकेट जीएस राणा ने कहा कि आज उनके पास ईश्वर का दिया सब कुछ है, मान सम्मान है, परिवार व समाज में इज्जत है ही, अब वो आगे का जीवन समाज व देश की सेवा के साथ मानवता की सेवा में लगाना चाहते है। इसी मकसद से उन्होने ये संस्था ज्वाइन की है और international उपाध्यक्ष जैसे गरिमामय पद के लिए वो संस्था के नियमों के अनुसार कार्य करते हुऐ समर्पण और सेवा भाव से कार्य करते रहेंगे।

जालंधर के पुलिस कमिश्नर ने आखिर क्यों की लोगों से अपील, देखें Video

https://youtu.be/j0sawZwQlYQ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *