किसानों के लिए मददगार बन रहा हरको बैंक, देखें चेयरमैन अरविंद यादव का स्पेशल इंटरव्यू

Daily Samvad
5 Min Read

arvind yadav

डेली संवाद, चंडीगढ़
हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव ने विशेष बातचीत में कहा है कि हरको बैंक किसानों के लिए मददगार साबित हो रहा है। हरको बैंक द्वारा बैंक से जुड़ी आधुनिक सुविधाएं जहां किसानों को दी जा रही हैं वहीं किसानों को बिना ब्याज के ऋण देने वाला इकलौता बैंक हैं। बैंक द्वारा किसानों को उनके घरों तक बैंक सुविधा मुहैया करवाई जा रही हैं। हरको बैंक से जुड़े को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा किसानों के एटीएम बनाए जा रहे हैं। कई जगहों पर जहां एटीएम मशीनें लगा दी गई हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी एटीएम लगाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में को-ऑपरेटिव बैंक किसानों के घर-घर सुविधा दे रहा है।

चेयरमैन अरविंद यादव ने विशेष बातचीत में कहा कि हरियाणा में 724 पैक्स हैं जिन्हे कंप्यूटराईज्ड़ करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा अब तक जहां डेढ़ लाख की लिमिट थी जिसे बढाकर अब 3 लाख करने की तैयारी की जा रही है। इससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा जिससे किसान अपने खेती का खर्च आसानी से चला सकेंगें। इसके अलावा भी को-ओपरेटिव बैंकों के माध्यम से हरको बैंक किसानों को अनेकों बैंक से जुडी सुविधाएं दे रहा है।

कृषि कानून कांग्रेस सरकार के समय से ही थे पाइपलाईन में

अरविंद यादव ने कृषि कानून बारे पूछे गए एक सावल के जवाब में कहा कि विपक्ष आज कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए प्रोपगेंडा रच रहा है लेकिन कृषि कानून कांग्रेस सरकार के समय से ही पाइपलाईन में चल रहा था। कांग्रेस ने अपने मैनिफैस्टों में भी इसका जिक्र किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि जब देश का किसान मजबूत होगा तो देश भी मजबूत होगा। नरेंद्र मोदी ने सपना देखा था कि किसान मजबूत हो जो कि इन कृषि कानूनों से साकार होगा।

विपक्ष कानूनों का काला कह रहे हैं एक बार यह तो बताया जाए कि कानूनों में काला क्या है। इस मुद्दे पर सरकार हर तरीके से बातचीत को तैयार है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी व कम्यूनिष्ट पार्टी के पास कोई मुद्दा नही है इसलिए कृषि कानूनों पर भ्रामक प्रचार कर हैं। किसानों से बातचीत के लिए 11 दौर की बात मंत्रियों द्वारा किसानों से की गई है। किसानों को बुद्धि, विवेक व ज्ञान से समझना पडेगा। सरकार खुले मन से संशोधन करने को तैयार है। किसानों को बात समझनी पडेगी इसके अलावा कोई रास्ता नही है।

राजस्थान के मुकाबले हरियाणा में लगभग दोगुने दाम में खरीदा गया बाजरा

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है वहां पर बाजरा 1200 रूपए प्रति क्विंटल खरीदा गया। दूसरी ओर हरियाणा के दक्षिणी क्षेत्र में भी बाजरा की खूब खेती होती है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने राजस्थान से लगभग दोगुने दाम यानि 2100 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से एक एक दाना बाजरे का खरीदा। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं कि एमएसपी ज्यों का त्यों रहेगा तो किसानों को विश्वास करना चाहिए।

अरविंद यादव ने कहा कि भावांतर योजना सरकार लेकर आई है जिसके बारे में पहले किसान सोच भी नही सकते थे। भावांतर योजना के तहत सब्जी की खेती करने वाले किसानों को घाटे से बचाया गया है। हाल ही में किसानों की सुविधा के लिए भावांतर योजना पर ही इंश्योरैंस किया जा रहा है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा के समय भी किसानों को सरकार द्वारा खूब पैसा दिया गया।

पंजाब दे पानी तो दक्षिणी हरियाणा होगा खुशहाल

यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि पंजाब एसवाईएल का पानी अपने छोटे भाई हरियाणा को दे तो दक्षिणी हरियाणा को भरपूर पानी मिलेगा व धन धान्य होगा। वहां के किसानों को समझना चाहिए कि हरियाणा के किसानों को पानी दिलवाया जाए। पंजाब को बडे भाई का जो रूतबा हासिल है वे छोटे भाईयों का ध्यान रखें।

किसानों के लिए कैसे मददगार बन रहा हरको बैंक, देखें अरविंद यादव से विशेष बातचीत

https://www.youtube.com/watch?v=SzRgSOTPxmg















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *