डेली संवाद, जालंधर
गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क का कायाकल्प होने जा रहा है। इसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत 70 लाख रुपए का टैंडर जारी किया गया है। जालंधर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू स्थित महाराज अग्रसेन पार्क के विकास के लिए 70 लाख रुपए का टैंडर जारी कर दिया है।
गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान राजन गुप्ता ने बताया कि यह पार्क स्वर्गीय चौधरी जगजीत सिंह (पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री) और तत्कालीन चेयरमैन तेजिंदर सिंह बिट्टू द्वारा साल 2006 में अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर रखा गया था।
राजन गुप्ता ने बताया कि वे पिछले 2 साल से इस पार्क को स्मार्ट सिटी के तहत लाने के लिए प्रयासरत थे। इसके लिए उन्होंने सांसद संतोख चौधरी और विधायक राजिंदर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधायक राजिंदर बेरी के सहयोग से इस पार्क का कायाकल्प होने जा रहा है। इसके साथ ही इलाके के कई अन्य पार्क भी जल्द विकसित किए जाएंगे।
किसानों के लिए कैसे मददगार बन रहा हरको बैंक, देखें अरविंद यादव से विशेष बातचीत
https://youtu.be/SzRgSOTPxmg