Big News : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार बने प्रशांत किशोर, देखें Tweet

Daily Samvad
2 Min Read

prashant kishore

डेली संवाद, चंडीगढ़/नई दिल्ली
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है. अमरिंदर सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ”पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं!” बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम ‘आई-पैक’ इन दिनों पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और तमिलनाडु में डीएमके के चुनाव प्रचार अभियान की योजना बनाने की जिम्मेदारी संभाल रही है। इससे पहले प्रशांत किशोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी के लिए काम कर चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी दहाई अंक में ही जीत दर्ज करेगी. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि राज्य के लोग चाहते हैं कि उनकी बेटी सत्ता में वापस आए और दो मई को चुनाव परिणामों की घोषणा होने के साथ उनके इस ट्वीट को निकाल कर लोग देख सकते हैं।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में ‘लोकतंत्र के लिए’ एक महत्वपूर्ण लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जाएगी और बंगाल के लोग अपना संदेश देने के लिए तैयार हैं. दो मई के लिए मेरे इस ट्वीट को रख लीजिए।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *