पंजाब में नैशनल हाईवे पर धू-धू कर जिंदा जली लड़की, किसी ने बचाया तक नहीं, जाने वजह

Daily Samvad
2 Min Read

punjab accident

लुधियाना। पंजाब में खन्ना नेशनल हाईवे पर गांव बीजा के पुल पर एक युवती की जलकर मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी राजन परमिंदर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं युवती के पिता के अनुसार, उनकी बेटी सुबह घर से काम के लिए निकली थी। पुलिस जांच कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या युवती को किसी ने जलाया है। वारदात सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है।

जहां मामला हुआ, वह राष्ट्रीय राजमार्ग है और वहां लगातार ट्रैफिक चलता रहता है। लेकिन किसी ने भी युवती को आग से बचाने का प्रयास नहीं किया। महिला के पिता भजन सिंह ने बताया कि वे गांव भट्टल के रहने वाले हैं। यह दोराहा में पड़ता है। उनकी 31 साल की बेटी मनप्रीत कौर काम के लिए सुबह 7 बजे घर से निकली थी। आत्महत्या की बात पर उन्होंने कहा कि घर में ऐसा कुछ भी नहीं है जो बेटी इतना बड़ा कदम उठाए। भजन सिंह ने बताया कि उनके सात बच्चे हैं। मनप्रीत कौर की अभी शादी नहीं हुई थी।

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जानकारी देने के बाद ही उन्हें इस घटना के बारे में पता चला। हमें नहीं मालूम कि हमारी बेटी की मौत कैसे हुई। जानकारी के अनुसार, मनप्रीत कौर किसी कॉलेज में पढ़ाती थी। मौके पर पहुंचे डीएसपी राजन परमिंदर ने बताया कि मनप्रीत नाम की एक महिला ने नेशनल हाईवे पर बने लोहे के पुल पर आग लगा ली थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने आग बुझाई। मामले की जांच जारी है।

नवजोत सिद्धू ने कैप्टन को दी नसीहत, अपनी सरकार पर कसा तंज, देखें

https://youtu.be/U8K6wChTtQo















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *