सनसनीखेज VIDEO : प्रशांत किशोर ने राहुल को भेजा मैसेज, कहा- ‘आपकी सरकार फायदा उठाने में बिजी, पंजाब के लोग फ्राड कहकर मुझे गाली दे रहें’, जाने वजह

Daily Samvad
2 Min Read

pk

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार बनाए गए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके की एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। यह वीडियो द लल्लनटाप के एक इंटरव्यू का कुछ सेकैंड का हिस्सा है। जिसमें पीके ने राहुल गांधी से लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए बड़ी अजीब बात कही है।

सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हुए प्रशांत किशोर के 52 सेकेंड के इस वीडियो में पंजाब की राजनीति में कैप्टन द्वारा वायदा करके लोगों के लिए काम न करने पर सीधा कटाक्ष किया गया है। प्रशांत किशोर कहते हैं कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस और कैप्टन अमरिंदर सिंह को जिताने के लिए कई तरह के जुमले औऱ नारे इजाद किए। लोगों ने उस जुमले पर भरोसा किया और वोट देकर कैप्टन की सरकार बनाई।

चुनाव से पहले घर-घर कैप्टन, अब नो मोर कैप्टन

प्रशांत किशोर आगे कहते हैं कि चुनाव से पहले हर घर कैप्टन, घर-घर कैप्टन, काफी विद कैप्टन और चुनाव के बाद No Where कैप्टन। तो इस आदमी को बुलाओ और इसको खड़ा करो जनता के सामने। मैंने यह मैसेज राहुल गांधी को भेजा। मैंने राहुल से कहा कि चीफ मिनिस्टर आपका, पार्टी आपकी, फायदे आपके, हम यहां आंध्र प्रदेश में आकर झक मार रहे हैं, लोग गाली मुझे दे रहे हैं। फ्राड मुझे कह रहे हैं। कहीं न कहीं मेरे दिमाग में बात आई कि वायदे करने वाले से ज्यादा वायदा कराने वाले को लोग ढूंढ लेते हैं कि इस आदमी ने वायदा करवाया। नेता अगर काम कर रहा है तो फायदा है, नहीं कर रहा है तो गाली भी बहुत पड़ती है।

पीके ने राहुल को भेजा मैसेज, कहा – फायदा आपकी सरकार उठाए और गाली खाएं हम

https://www.youtube.com/watch?v=hxW7vd8OiPs















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *