Big News: जालंधर BJP के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

Daily Samvad
2 Min Read

shiv dayal chugh

डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और काउंसलर शिव दयाल चुघ की मौत हो गई है। उनकी मौत ट्रेन की चपेट में आकर हुई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चुघ ने सुसाइड किया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।

जालंधर में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष शिव दियाल चुघ का निधन हो गया है। उनकी मौत ट्रेन के नीचे आने से हुई है। घटना कसे हुई इस बात को लेकर अभी साफ नहीं कहा जा रहा।

जानकारी के अनुसार शिव दियाल चुघ की मौत जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर आज प्रातःकाल करीब 7बजे बेगमपुरा ऐक्सप्रैस की लपेट में आने से हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के कर्मी मौके पर पहुँचे और चुघ के शव को को अपने कब्ज़े में ले कर जांच शुरू की। सुबह पुलिस को पहचान नहीं हुई थी लेकिन बाद में परिवार के लोगों ने चुघ की पहचान की है।

पुलिस मुताबिक मृतक सुबह के समय घर से सैर के लिए निकला था और जब वह कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से दो नंबर वाले तरफ़ लायनें पार करने लगा वाराणसी से जम्मू की तरफ जा रही बेगमपुरा ऐक्सप्रैस ट्रेन ने उसे अपनी लपेट में ले लिया।

तो अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इसलिए भाजपा में आए, देखें इंटरव्यू 

https://youtu.be/ws9nbQT5Q8o















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *