उज्जैन : शिप्रा नदी में कई धमाके, 10 फीट उछला पानी, आग की लपटे भी निकली, इलाके में दहशत

Daily Samvad
2 Min Read

shipra river

उज्जैन। शिप्रा नदी में धमाके के बाद आग की लपटें निकल रही हैं। इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। नदी में धमाके कई दिनों से हो रहे हैं। इस धमाके की वजह भूगर्भीय हलचल को बताया जा रहा है। वहीं, उज्जैन कलेक्टर ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही धमाके वाली स्थल के पास 2 कर्मियों की तैनाती की गई है। कर्मियों ने अपनी आंखों से भी नदी में धमाका देखा है।

वहीं, उस इलाके में लोगों को जाने से रोक दिया गया है। दरअसल, शिप्रा के त्रिवेणी स्टॉपडेम के पास स्थित नए घाट के सामने नदी में धमाके हो रहे हैं। धमाके के बाद नदी से आग और धुआं भी निकल रहा है। रुक-रुककर हो रहे धमाकों से ग्रामीणों में दहशत है। नदी में भूगर्भीय हलचल और हो रहे विस्फोट को उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने चिंताजनक बताया है।

उन्होंने कहा कि मैंने जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट और भूगर्भ वैज्ञानिकों से इस संबंध में चर्चा की है। जांच के लिए शीघ्र ही टीम पहुंचेगी। इसके साथ ही यहां से पानी के सैंपल भी लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि नदी में पहली बार स्थानीय लोगों ने 26 फरवरी को धमाके की आवाज सुनी थी। अब लगातार हो रहे धमाकों ने ग्रामीणों को डरा दिया है।

दरअसल, पीएचई विभाग के दो कर्मचारी यहां तैनात हैं। शनिवार दोपहर भी धमाका हुआ था। तैनात कर्मचारी ने बताया कि धमाके बाद पानी 10 ऊपर उछला था। कुछ देर तक स्टॉपडेम के पास ऐसा ही नजारा रहा था। वहीं, इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि यहां क्यों धमाके हो रहे हैं।

तो अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इसलिए भाजपा में आए, देखें इंटरव्यू 

https://youtu.be/ws9nbQT5Q8o















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *