Big News : उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा तय, ये होंगे नए मुख्यमंत्री, 3 बजे होगी आधिकारिक घोषणा

Daily Samvad
2 Min Read

trivendra singh rawat

नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में चल रहे सियासी संकट को लेकर तस्वीर साफ होने लगी है. सियासी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Chief Minister Trivendra Singh Rawat) अब से कुछ ही देर बाद 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा दे सकते हैं. दोपहर 3 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही सीएम रावत राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी नेता धन सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

वहीं, उत्तराखंड में चल रही सियासी गहमा-गहमी और तेज हो गई है. इससे पहले खबरें आई थीं कि सीएम रावत ने दिल्ली में बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात के बाद संभवतः अपनी कुर्सी बचा ली है. लेकिन राज्यपाल से मुलाकात करने की खबरों के बाद रावत के पद पर बने रहने की संभावनाओं को कम करके देखा जा रहा है।

नेतृत्व परिवर्तन को लेकर राजनीति गरमा गई है

देहरादून के सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की भी चल रही है कि सीएम रावत आज शाम 4 बजे गवर्नर से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं इससे पहले रावत और उत्तराखंड बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली आकर केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत की है. इसमें उत्तराखंड के सियासी संकट का हल खोज लेने का दावा किया जा रहा था. लेकिन अब जबकि सीएम रावत और उत्तराखंड के राज्यपाल की मुलाकात होने की खबरें आई हैं, उसके बाद से प्रदेश सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर राजनीति गरमा गई है।

तो अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इसलिए भाजपा में आए, देखें इंटरव्यू 

https://youtu.be/ws9nbQT5Q8o













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *