Big News : ईडी के छापे से पहले MLA सुखपाल खैहरा का बेटा गायब, भुलत्थ समेत दिल्ली-चंडीगढ़ में एक साथ जारी है छापेमारी

Daily Samvad
3 Min Read

ed raid

चंडीगढ़/भुलत्थ। पंजाब के भुलत्थ हलके से विधायक व पंजाब एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा की चंडीगढ़ के सेक्टर-5 में स्थित कोठी में इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (ईडी) ने मंगलवार सुबह छापामारी की। उधर, खैहरा के पैतृक गांव रामगढ़ में स्थित उनके घर पर भी ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह दबिश दी है। ईडी ने खैहरा के दिल्ली समेत अन्य जगहों पर स्थित दफ्तरों में भी छापा मारा है।

उनका पैतृक गांव रामगढ़ कपूरथला जिले के भुलत्थ तहसील में स्थित है। ईडी टीम ने मनी लांड्रिंग मामले में खैहरा की कोठी में रेड की है। खैहरा के वकील का आरोप है कि किसान आंदोलन में शामिल होने के कारण उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। ईडी की यह छापामारी दिनभर चल सकती है।

चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह 8 बजे खैहरा की कोठी पर 3 गाड़ियों में ईडी के अधिकारी पहुंचे। ईडी की टीम ने सुखपाल खैरा से मनी लांड्रिंग के मामले में सवाल जवाब किए। फिलहाल इस मामले में सुखपाल खैहरा से बाहर ही बैठकर पूछताछ कर रही है। खैहरा ने कहा कि उन्हें गलत फंसाया जा रहा है, उनकी किसी भी तरह की मनी लांड्रिंग में भूमिका नहीं है।

खैहरा का बेटा महिताब, रेड की भनक लगते ही हुआ गायब

खैहरा के कपूरथला वाले घर में सोमवार रात को उनका बेटा महिताब सिंह रुका था लेकिन रेड की भनक लगते ही वह गाड़ी लेकर वहां से निकल गया। आम तौर पर खैहरा का सारा परिवार चंडीगढ़ में रहता है लेकिन उसका बेटा सोमवार को गांव रामगढ़ में स्थित घर पर था। खैहरा का घर खंगालने के बाद उनके खास माने जाते चचेरे भाई कुलबीर सिंह के घर भी ईडी ने छापेमारी की। कुलबीर सिंह को खैहरा का खजांची माना जाता है। उसे खैहरा ने सरपंच का चुनाव भी लडाया था लेकिन हार गया था।

ईडी की कार्रवाई के बीच खैहरा ने दो आई विटनेस भी बुला लिए हैं। सीनियर एडवोकेट आरएस बैंस ने बताया कि वह आई विटनेस बनने आए थे। लेकिन ईडी के अधिकारियों का कहना है कि उनकी रेड पूरे दिन चलेगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को समर्थन करने की वजह से ईडी की रेड हुई है। इस दौरान ईडी के अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दे रहे हैं। उनका साफ तौर पर कहना है कि वह सभी जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों से ही साझा करेंगे।

तो अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इसलिए भाजपा में आए, देखें इंटरव्यू 

https://youtu.be/ws9nbQT5Q8o











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *