MLA राजिंदर बेरी की एक और मेहनत रंग लाई, ढिलवां चौक से गुरुद्वारा तल्हण साहिब रोड के लिए 4.30 करोड़ जारी, 6 महीने में बनेगी रोड

Daily Samvad
2 Min Read

rajinder beri

डेली संवाद, जालंधर
ढिलवां चौक से गुरुद्वारा साहिब शहीद बाबा निहाल सिंह (जहाजों वाले गुरुद्वारा साहिब) सड़क बनाने के लिए सरकार ने 4.30 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस रोड का मुद्दा जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी ने विधानसभा में उठाया। जहां पीडीब्ल्यूडी मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि इस रोड के लिए सरकार ने पैसे जारी कर दिए हैं।

जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी ने विधानसभा में आज ढिलवां चौक से ऐतिहासिक गुरुद्वारा तल्हण साहिब को जाती रोड का मुद्दा उठाया। इस सिंगल लेन सड़क को डबल लेन किया जाएगा। रामामंडी से तल्हन साहिब तक की सड़क सिंगल लेन है और काफी खराब हालत में है। इस सड़क से रोजाना हजारों की गिनती में संगत माथा टेकने आती है और खराब सड़कों के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है।

विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि पिछले चार से पांच साल में संगत की गिनती तेजी से बढ़ी है। साथ ही टूटी सड़क के कारण दुर्घटनाएं भी होती रही हैं। रामामंडी से गुरुद्वारा साहिब तक सड़क निर्माण के लिए 4.30 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हो चुका है। बेरी ने पिछले महीने लद्देवाली में रेल ओवर ब्रिज के उद्घाटन पर आए पीडब्ल्यूडी मंत्री विजय इंदर सिंगला से भी सड़क निर्माण के लिए मांग की थी। सिंगला ने भी सड़क निर्माण को हरी झंडी दी थी।

पढ़ें विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दे

rajinder beri1

सवालों से झल्लाए थाईलैंड के PM, पत्रकारों पर छिड़का सैनीटाइजर, देखें VIDEO

https://youtu.be/4nZLV1_aYJs















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *