डेली संवाद, लुधियाना
पंजाबी अमेच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से 20-21 मार्च को होने वाली 11वीं जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन डा. अंबेडकर भवन नजदीक जालंधर बाईपास पर करवाया जाएगा। जिस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए इंडियन बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के नवनीत सिंह और पंजाब के महासचिव मोनू सभ्रवाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश भर से बॉडी बिल्डर हिस्सा लेंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि काफी भारी तादाद में बॉडी बिल्डिंग का क्रेज रखने वाले दर्शक चैंपियनशिप का लुत्फ लेगें। एसोंसिएशन की और से कोविड़ गाईडलाईन को मददेनजर रखा जाएगा और हर आने जाने वाले को गेट एंट्री पर सैनेटाईज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 21 मार्च को फाइनल मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें : जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के 77 नामी अस्पतालों के डाक्टर जाएंगे जेल, पढ़ें सनसनीखेज खुलासा
इस अवसर पर प्रचार सामग्री भी जारी की गई। इस मौके पर जिला एमेच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रधान जसबीर सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, उप-चेयरमैन अमित थापर, अंकुर कत्याल, सीनियर उपप्रधान अशोक कुमार, सुदेश पवार, ज्वाइंट सचिव अरविंद बेदी, मनोज सिंगला, ऑर्गेनाइज सचिव लक्की मिहानी,सतीश शर्मा, रिंकू आदि उपस्थित थे।
पंजाब के CM अमरिंदर सिंह दे रहे हैं ‘मीठी गोली’।
https://www.youtube.com/watch?v=PuBqD1c70GM







