डेली संवाद, जालंधर
जालंधर से बड़ी खबर है। यहां न्यू रूबी अस्पताल में मरीज की मौत से गुस्साए परिवारवालों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान परिवारवालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। परिवारवालों का आरोप है कि डाक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
जालंधर के लिंक रोड पर स्थित न्यू रूबी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत हो गई है। इसके बाद मरीज के परिवार वालों ने जबरदस्त हंगामा किया। परिवार वालों का आरोप है कि डाक्टरों ने इलाज में कोताही बरती, जिससे उनके परिवार के सदस्य की मौत हो गई। इसके बाद लोग भड़क गए।
मरीज की मौत से गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल मचा दिया है। वही परिजनों की तरफ से अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई है। फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस परिजनों को शांत करवाने में जुट गई है।
पंजाब के जेलमंत्री का लखनऊ में डान मुख्तार के परिवार ने की ‘सेवा’, देखें
https://youtu.be/0gh9b2yC7F8