Big News: लुधियाना में एक साथ कई व्यापारिक संस्थानों पर आबकारी विभाग की दबिश, कई लोग हिरासत में, AAP नेता बना रहा है फर्जी बिल, पूछताछ जारी

Daily Samvad
2 Min Read

tax raid

दीपक गुप्ता
डेली संवाद, लुधियना
एक्साइज एंड टेक्ससेशन विभाग ने आज सुबह ही पंजाब भर से नौ टीमों ने एक साथ शहर के कई इलाकों में छापेमारी की। छापामारी में जालन्धर, होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला, जालन्धर व फतेहगढ़ साहिब सहित कई जिलों की टीमें शामिल रहीं। इस छापेमारी के दौरान विभागीय टीम ने ने करीब आधा दर्जन लोगों को उठाया है और उनसे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पूछताछ हो रही है।

इस छापेमारी से कुछ कथित व्यापारियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। उठाए गए लोगों में आम आदमी पार्टी का एक नगर कौंसिल चुनाव का उम्मीदवार भी शामिल है। यह मामला जाली फर्में बनाकर बिलों के जरिये करोड़ों रुपये के हेरफेर का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार विदेश में बैठे एक युवक के नाम पर फर्में बना दी गई। जब वह युवक यहां वापस आया तो उसे विभाग का नोटिस मिला। उसके बाद से ही कई खुलासे होने शुरू हो गए।

गौरतलब है कि 427 करोड़ रुपये की बोगस बिलिंग मामले में मुख्य आरोपित गुरबख्श लाल उर्फ हैप्पी नागपाल अब भी सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स के एंटी एविजन विंग की पकड़ से बाहर है। हालांकि उसके दो साथियों रजिंदर सिंह और संदीप कुमार उर्फ पीपी को काबू करने के बाद विभाग कई जगह छापामारी कर चुका है। पूछताछ में कई अहम जानकारियों भी हाथ लगी हैं।

पंजाब के CM अमरिंदर सिंह दे रहे हैं ‘मीठी गोली’

https://youtu.be/PuBqD1c70GM















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *