प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों की पिटाई, पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, जाने पूरा मामला

Daily Samvad
3 Min Read

fir police

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पत्रकार पर हमले के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिला प्रशासन ने पत्रकारों के एक समूह की ओर से सौंपे गए ज्ञापन पर यह कार्रवाई की है। वहीं, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने दो न्यूज रिपोर्टरों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराया है। उन्होंने पत्रकारों पर पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर हमला करने का आरोप लगाया है।

बीते दिनों अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्यक्तिगत सवाल पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भड़क गए थे। इस दौरान कुछ पत्रकारों के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी। पत्रकारों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, अखिलेश यादव के संकेत पर उनके गार्डों ने रिपोर्टरों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। आरोप है कि अखिलेश यादव के गार्डों और उनकी पार्टी के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की पिटाई से कई पत्रकारों को गंभीर चोटें भी आई हैं। उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

पत्रकारों पर भी केस

पत्रकारों से ज्ञापन मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अखिलेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। वहीं, इसके जवाब में समाजवादी पार्टी की ओर से पत्रकारों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के एसपी जिलाध्यक्ष की तहरीर पर दो न्यूज चैनल के रिपोर्टरों पर अखिलेश यादव की सुरक्षा पर हमला करने और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया गया है।

क्या था मामला

बता दें कि अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब उनसे एक नैशनल न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने सवाल किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार के सवाल पर भड़के अखिलेश यादव ने कहा कि कभी सवाल बीजेपी से भी पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे? इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और संबंधित पत्रकार की ओर झपट पड़े। धक्का-मुक्की में पत्रकार नीचे गिर पड़े और उन्हें गहरी चोटें आई हैं।

सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव से पूछे गए सवाल पर उनके गनर ओर बॉडीगार्ड ने पत्रकार पर हमला बोला। इस दौरान बचाव में आए कई और पत्रकार में चोटिल हुए हैं। उधर, घटना के बाद एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों से माफ़ी मांगी है।

पंजाब के जेलमंत्री का लखनऊ में डान मुख्तार के परिवार ने की ‘सेवा’, देखें

https://youtu.be/0gh9b2yC7F8















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *