फटी जींस और हाफ कट ड्रेस वाले बयान पर घिरे मुख्यमंत्री, बचाव में उतरी रावत की पत्नी

Daily Samvad
4 Min Read

Tirath-Singh-Rawat

देहरादून। उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों चर्चा में हैं। मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालते उन्हें हफ्ता भर ही हुआ है लेकिन एक के बाद विवादित बयानों को लेकर आलोचना से घिरे हुए हैं। उत्तराखंड का मुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत पहली बार दिल्ली जाएंगे। तीरथ सिंह रावत सुबह साढ़े 11 बजे उत्तराखंड सदन पहुंचेंगे। यहां वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इस बीच तीरथ सिंह रावत की पत्नी भी उनके बचाव में उतर आई हैं।

तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि रावत एक वीडियो के जरिए बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री रावत ने जिस संदर्भ में यह बात कही है उसके बारे में नहीं किया जा रहा है। सिर्फ एक शब्द को पकड़ लिया गया। रश्मि ने बताया, ‘तीरथ सिंह ने का कहना था कि महिलाओं की भागीदारी समाज और देश के निर्माण में अभूतपूर्व है। महिलाओं के कंधों पर ही यह जिम्मेदारी है कि वह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाएं, हमारी पहचान को बचाएं, हमारी वेशभूषा को बचाएं।’ बता दें कि रश्मि मिस मेरठ रह चुकी हैं।

‘पेट्रोल डीजल का गरीबों पर असर नहीं’

तीरथ सिंह के लिए गए फैसलों से ज्यादा उनके विवादित बयान सुर्खियों में हैं। एक ही हफ्ते के अंदर उनके कई बयान नैशनल मीडिया पर छाये रहे। 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर तीरथ सिंह रावत ने बयान दिया था कि इससे गरीब जनता पर कोई असर नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि पैसों वालों के पास वाहन हैं, इसलिए इसका असर उन्हीं पर होता है।

इसके बाद हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान कृष्ण और राम से कर दी। तीरथ सिंह रावत ने यह भी कहा कि एक दिन लोग पीएम मोदी की पूजा करेंगे। उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई।

‘फटी जींस’ पर बयान से मचा बवाल

लेकिन सबसे ज्यादा विवाद तीरथ सिंह रावत के महिलाओं के पहनावे वाले बयान पर हुआ। उन्होंने महिलाओं के ‘फटी जींस’ पहनने को लेकर टिप्पणी की थी। इस दौरान अपना एक अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार वो प्लेन से कहीं जा रहे थे, तो उन्होंने एक महिला को फटी हुई जींस पहने देखा, उसके साथ दो बच्चे भी थे। महिला एनजीओ चलाती थी, जबकि उनके पति जेएनयू में प्रफेसर थे। रावत ने कहा कि ऐसी महिलाओं अपने बच्चों को क्या संस्कार देंगी।

इसके बाद मुख्यमंत्री रावत ने गुरुवार को भी लड़कियों के कपड़ों को लेकर एक विवादित बयान दे डाला। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने कॉलेज के वक्त का एक किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा कि उस वक्त एक लड़की चंडीगढ़ से कॉलेज में पढ़ने आई थी जो हाफ कट ड्रेस पहनती थी और लड़के उसके पीछे पड़ गए थे। रावत ने कहा कि, ‘यूनिवर्सिटी में पढ़ने आई हो और अपना बदन दिखा रही हो, क्या होगा इस देश का।’

लुधियाना में कोरोना ब्लास्ट, डीसी ने कहा सभी अलर्ट रहें, देखें Video

https://youtu.be/Ve0IjQU_xZI















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *