डेली संवाद, जालंधर
भारत बंद का जालंधर में व्यापक असर देखने को मिला। किसान संगठनों की अपील पर अधिकतर बाजार बंद हैं। शहर के कई इलाकों में सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। शहर से मकसूदां सब्जी मंडी को भी किसान संगठनों की मांगों के समर्थन में बंद रखा गया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि सुधार कानून के विरोध में शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है।
भारत बंद को लेकर शहर में तीन हजार पुलिस मुलाजिमों की ड्यटी लगाई गई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एसएसपी डा. संदीप गर्ग सीधे हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शुक्रवार सुबह से ही शहर में पुलिस तैनात है, जो देर शाम तक सड़कों पर मौजूद रहेगी। सारे आला अधिकारी खुद भी सुरक्षा में तैनात हो गए हैं। पुलिस की टीम दौरान शहर में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी की है। पुलिस ने बंद की आड़ में शरारत करने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए कमर कसी हुई है।
उधर किसान संगठनों ने पीएपी चौक, संविधान चौक, फिल्लौर टोल प्लाजा, नकोदर-जालंधर बाईपास, नकोदर रोड, आलोवाल ढेरियां, भोगपुर हाईवे औऱ किशनगढ़ में वाहनों की आवाजाही रोक दी है। किसान संगठन यहां बड़ी संख्या में मौजूद हैं।







