Big News: नवजोत सिद्धू बन सकते हैं डिप्टी सीएम, दो बड़े विभाग सौंपने की तैयारी, पढ़ें ट्वीट

Daily Samvad
2 Min Read

navjot singh sidhu

डेली संवाद, चंडीगढ़
कांग्रेस (Congress Party) के फायरब्रांड नेता और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पंजाब  कैबिनेट (Punjab Cabinet) में धमाकेदार वापसी होने जा रही है। वहीं इस दौरान नवजोत सिंह रोजाना ट्वीट कर के अपने दिल का हाल बयां कर रहे हैं और इशारों ही इशारों में कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं।

नवजोत सिद्धू ने आज फिर से एक ट्वीट किया और लिखा, ‘हमारी अफवाहों का धुआं वहीं से उठता है, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है।’ सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक, पंजाब कैबिनेट में नवजोत सिंह सिद्धू की धमाकेदार वापसी हो सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब सरकार में कुछ बड़े फेरबदल हो सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी के साथ जोड़े रखने के लिए एक अहम ओहदा दिया जा सकता है और यह अहम पद उपमुख्यमंत्री का हो सकता है।

2 बड़े विभागों की जिम्मेदारी देने की बात

इसके साथ ही सिद्धू को 2 बड़े विभागों की जिम्मेदारी देने की बात भी सामने आ रही है. लेकिन जिस तरह से नवजोत सिंह सिद्धू लगातार ट्वीट कर रहे हैं और इशारों ही इशारों में कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं, उससे यह साफ जाहिर है कि सिद्धू की पंजाब कांग्रेस के आला नेताओं के साथ ठीक से जम नहीं रही।

हालांकि कांग्रेस दिल्ली आलाकमान सिद्धू के पक्ष में है और वो किसी भी तरह नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस से अलग नहीं होने देना चाहते. अब यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा कि सिद्धू को पार्टी के साथ रखने के लिए पार्टी उन्हें आगामी विधान सभा चुनावों से पहले क्या तोहफा देती है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *