लाइव क्रिकेट स्कोर: पुणे में खेले गए तीन मैच की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की। सांस थाम देने वाले मैच का फैसला अंतिम ओवर में हुआ। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने भरपूर कोशिश की, लेकिन अपनी टीम ही हार नहीं टाल पाए।
अपनी नब्ज पर काबू रखते हुए नटराजन ने खुद पर दबाव नहीं आने दिया और बेहतरीन यॉर्कर से सैम करन को रोके रखा। नट्टू को 14 रन बचाना था, लेकिन उन्होंने सिर्फ पांच रन दिए और छह रन से मैच अपनी टीम को जिताया।
भारत ने घर में जीती लगातार तीसरी वनडे सीरीज
होली से एक दिन पहले ही टीम इंडिया ने देश को खुशियां मनाने का मौका दिया है। पुणे में रविवार रात खेले गए तीसरे वनडे को अपने नाम करते हुए विराट सेना ने 2-1 से श्रृंखला भी जीती । यह घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठी सीरीज जीत भी है। यह टीम इंडिया की घर में खेली लगातार तीसरी सीरीज जीत है। कोहली की टोली ने दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज और जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी।