वैक्सीन लगवाने के 28 दिन बाद कोरोना से संक्रमित हुए पूर्व मुख्यमंत्री, पंजाब के सांसद की रिपोर्ट भी पाजीटिव

Daily Samvad
2 Min Read

corona positive

sushil rinku kaku ahluwalia jagdish raja - rajinder beri

श्रीनगर/लुधियाना। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगवाने के करीब 28 दिनों बाद कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी फारूख अब्दुल्ला के बेटे और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट कर दी. इसके साथ ही उन्होंने पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आए सभी लोगों से अनिवार्य सावधानी बरतने की अपील की।

उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे पिता का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव (Farooq Abdullah Covid-19 Positive) आया है और कुछ लक्षण दिख रहे हैं. जब तक हम खुद की जांच नहीं करा लेते हैं, मैंने खुद को परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. मैं पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए सभी लोगों से भी अनुरोध करता हूं कि वह सभी अनिवार्य सावधानी बरतें।

फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने 2 मार्च को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगवाई थी. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा था, ‘SKIMS, श्रीनगर के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को धन्यवाद. आज मेरे 85 वर्षीय पिता और मेरी मां ने पहली कोविड वैक्सीन की डोज ली. मेरे पिता को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इम्यूनो सप्रेसेंट होने सहित कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. अगर वह वैक्सीन लगवा सकते हैं, तो आप भी लगवा सकते हैं।

सांसद रवनीत बिट्टू कोरोना पाजीटिव

उधर, पंजाब से खबर है कि कांग्रेस के सासंद रवनीत सिंह बिट्टू भी कोरोना से ग्रसित हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पाजीटिव आई है। जानकारी के अनुसार रवनीत बिट्टू को पिछले कुछ दिनों से बुख़ार की शिकायत थी। जिसके बाद उनका कोरोना टैस्ट हुआ तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद रवनीत बिट्टू ने ख़ुद को आईसोलेट कर लिया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *