डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने वाले पुलिस के अफसर ही लोगों के हाथों पिट रहे हैं। ताजा खबर जालंधर है, जहां भार्गव कैंप के एसएचओ को रात 2 बजे बीच चौराहे पर कुछ युवकों ने बुरी तरह पीटा। जख्मी हालत में एसएचओ को कांस्टेबल ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर में नाइट कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी दे रहे रात 2 बजे भार्गव कैम्प के एसएचओ भगवंत भुल्लर को कुछ युवकों ने जमकर पीटा है। एसएचओ माता रानी चौक के पास ड्यूटी दे रहे थे। इस दौरान चौक पर कुछ युवक खड़े थे। एसएचओ ने जब उनसे नाइट कर्फ्यू की बात कही तो युवकों मे एसएचओ को लातों और घूसों से पीट दिया।
हैरानी की बात तो यह है कि एसएचओ के साथ उनका स्टाफ भी था, लेकिन युवकों ने एसएचओ को पीट दिया। इस दौरान कहा जा रहा है कि वहां खड़े कांस्टेबल ने एसएचओ को किसी तरह बचाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। एसएचओ के मुताबिक उन्होंने युवकों को घर जाने के लिए कहा था, इतने पर उन लोगों ने हमला कर दिया।
एसीपी हरविंदर भल्ला ने कहा है इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले युवकों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उधर, हमले की सूचना पाकर रात में क्षेत्र के विधायक सुशील रिंकू एसएचओ का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे।