जालंधर समेत पंजाब के बड़े शहरों में 10,533 करोड़ रुपए से चल रहे हैं विकास कार्य, चीफ सैक्रेटरी ने की समीक्षा

Daily Samvad
2 Min Read

vini mahajan

डेली संवाद, चंडीगढ़
राज्य में चल रहे अहम बुनियादी ढांचा विकास प्रोजैक्टों के सुचारू ढंग से लागूकरण को यकीनी बनाने के लिए पंजाब की मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने आज यहाँ सभी सम्बन्धित विभागों को कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए, जिससे इन प्रोजैक्टों को समय पर पूरा किया जा सके। मुख्य सचिव ने यह निर्देश यहाँ सार्वजनिक निवेश प्रबंधन समिति की वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता के दौरान दिए।

उन्होंने राज्य में 10,533 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से चल रहे 49 अहम बुनियादी ढांचा विकास प्रोजैक्टों के लागूकरण, प्रगति और मुकम्मल होने की स्थिति का जायज़ा लिया। इन बड़े प्रोजैक्टों में लुधियाना, पटियाला, अमृतसर और जालंधर के लिए 24 घंटे पैन सिटी सतही जल आपूर्ति, मोहाली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नज़दीक ऐरोट्रौपोलिस, पटियाला में छोटी और बड़ी नदी का कायाकल्प शामिल है।

प्रोजैक्ट निर्धारित समय-सीमा के अंदर मुकम्मल किए जाएँ

इसके साथ विभिन्न जि़लों में सतही और पाईप आधारित जल आपूर्ति स्कीमों, कजौली वॉटर वर्कस, बठिंडा के एन.ए.सी. महराज में जल आपूर्ति और सीवरेज प्रोजैक्ट, शाहपुर कंडी डैम प्रोजैक्ट, पटियाला में नया बस अड्डा, बठिंडा में रिंग रोड, विभिन्न जुडिशियल कोर्ट कॉम्पलैक्सों के निर्माण के अलावा रेलवे ओवर और अंडर ब्रिजों से सम्बन्धित अन्य प्रोजैक्ट शामिल हैं, जिनकी समीक्षा की गई।

सम्बन्धित विभागों जैसे कि स्थानीय सरकारें, आवास निर्माण एवं शहरी विकास, जल आपूर्ति और सैनिटेशन, जल संसाधन, लोक निर्माण, खेल और युवक सेवाएं, उच्च शिक्षा और बिजली के प्रशासनिक सचिवों को संबोधित करते हुए श्रीमती महाजन ने कहा कि गुणवत्ता नियंत्रण के साथ कोई समझौता किए बगैर यह प्रोजैक्ट निर्धारित समय-सीमा के अंदर मुकम्मल किए जाएँ। उन्होंने वित्त विभाग को सम्बन्धित विभागों की ज़रूरत के अनुसार फंड जारी करने के लिए भी कहा, जिससे नागरिक केंद्रित इन प्रोजैक्टों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर मुकम्मल किया जा सके।

आज से नवरात्रि शुरू, ऐसे करें मां दुर्गा को प्रसन्न, देखें वीडियो

https://youtu.be/PNo98Kjq5iY















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *