दिल्ली हिंसा के आरोपी पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू को लेकर आया ये फैसला, पढ़ें

Daily Samvad
3 Min Read

deep singh sidhu

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा 26 जनवरी के दिन निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर व दिल्ली के अंदर हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को अदालत ने जमानत दे दी है। किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान 26 जनवरी को हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू ने बीती सुनवाई के दौरान (8 अप्रैल) स्वयं को निर्दोष बताते हुए जमानत देने का आग्रह किया था।

दीप सिद्धू ने कहा था कि उसे फर्जी तरीके से मामले में फंसाया जा रहा है। वहीं अभियोजन पक्ष ने जमानत पर आपत्ति जताते हुए उसे मुख्य आरोपी बताया था। दीप सिद्धू के अधिवक्ता ने उनका पक्ष रखते हुए कहा था कि उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, जिससे पता चल सके कि उसने हिंसा के लिए लोगों को भड़काया। उन्होंने कहा कि किसान ट्रैक्टर परेड के लिए किसान नेताओं द्वारा आह्वान किया गया था, दीप सिद्धू तो किसान यूनियन का सदस्य भी नहीं है। इतना ही नहीं सिद्धू ने लाल किला पंहुचने के लिए किसी को भी कोई कॉल भी नहीं किया।

सिद्धू ने दिल्ली में हिंसा का एक भी काम नहीं किया

उन्होंने कहा था कि सिद्धू ने दिल्ली में हिंसा का एक भी काम नहीं किया है और हिंसा भड़कने से पहले ही वह आंदोलन से अलग हो गया था। वहीं सरकारी वकील ने कहा कि दीप सिद्धू के लालकिला पहुंचने बाद ही पुलिस पर हमला हुआ। इतना ही नहीं आरोपी ने वहां पर लोगों को संबोधित किया और उनको उकसाया, नारे लगाए। उन्होंने कहा कि जब ट्रैक्टर रैली के लिए दिए गए रूट में लाल किला नहीं था, तो लाल किले पर वह कैसे पहुंचे। अगर किसानों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन का इरादा था तो वह लाल किला क्यों पहुंचे।

उन्होंने कहा आरोपी व उसके साथियों का इरादा भारत को बदनाम करने का था,उनका एजेंडा ही केवल लाल किला जाना था। क्या ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों का कोई संवैधानिक अधिकार है या नहीं। क्या कोई भी संवैधानिक अधिकार के नाम पर भारत को बदनाम कर सकता है।

दीप सिद्धू पर ये है आरोप

दीप ने वहां मौजूद लोगों को उकसाने का काम किया, नारे लगाए, 1:54 बजे वह लाल किला पहुंचा,144 पुलिस अधिकारियों को गंभीर चोटें आई क्योंकि कुछ प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की थी। ऐसे में जमानत का कोई आधार नहीं है। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लालकिला पर हुई हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए सिद्धू को 23 फरवरी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *