नाइट कर्फ्यू में युवती ने रोड पर किया डांस, VIDEO वायरल होने पर पुलिस ने ठोका जुर्माना

Daily Samvad
3 Min Read

Night Curfew Dance

गुजरात। देश में बेकाबू हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाईं हैं। गुजरात में लगातार बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू के दौरान एक महिला का सड़क पर डांस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद शहर की पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के लिए महिला पर मामला दर्ज किया है।

गुजरात सरकार ने बिगड़ते हालात को देखते हुए राजकोट समेत राज्य के 20 प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। कोरोना संक्रमण के बीच लापरवाही का एक मामला सामने आया है। राजकोट की एक युवती ने महिला कॉलेज चौक अंडरब्रिज के पास नाइट कर्फ्यू के दौरान डांस वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला की पहचान पायलबा उर्फ प्रिशा राठौड़ के तौर पर हुई है। महिला इवेंट मैनेजमेंट के बिजनेस से जुड़ी है। युवती ने नाइट कर्फ्यू के दौरान डांस करने का वीडियो 12 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था। राजकोट के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती ने नाइट कर्फ्यू के दौरान रात 11 बजे के आसपास महिला कॉलेज अंडरपास के पास डांस वीडियो शूट किया। वीडियो में प्रिशा लाल रंग के टॉप पहने अंग्रेजी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। वीडियो किसी ऐसे व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया गया था, जो उसका परिचित था। हालांकि, बाद में युवती ने वीडियो डिलीट कर दिया।

कानून के डर से युवती ने मांगी माफी

राजकोट पुलिस की ओर से मामला दर्ज किए जाने के बाद युवती ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। प्रिशा ने कहा, ”मुझे अपनी गलती का एहसास होने के बाद मैंने सोशल मीडिया से अपना वीडियो डिलीट कर दिया, जिसे कुछ लोगों ने वायरल कर दिया था। मैं सभी कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करूंगी। साथ ही ऐसी गलती फिर कभी नहीं दोहराऊंगी।”















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *