इनोसैंट हाट्र्स में ‘हमारी विरासत, हमारा गर्व’ थीम पर एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता

Daily Samvad
1 Min Read

innocent

डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के पांचों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड एवं नूरपुर रोड स्थित रॉयल वल्र्ड स्कूल में विश्व हैरीटेज दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पॉवर प्वाइंट प्रैजेनटेशन द्वारा भारतीय संस्कृति तथा विरासत की जानकारी दी गई।

बच्चों को समझाया गया कि देश की धारोहर को संभालना अत्यंत आवश्यक है। नवम कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों को उसी समय विशेष विषय पर अपने विचार रखने को कहा गया। इस प्रतियोगिता में कैंट जंडियाला रोड की गुनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ग्रीन मॉडल टाऊन की युविका ने दूसरा स्थान, रॉयल वल्र्ड की हिशम जयरथ, ग्रीन मॉडल टाऊन के अमय कपूर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि सांत्वना पुरस्कार ग्रीन मॉडल टाऊन की सहजप्रीत कौर को तथा लोहारां की नव्या को मिला। विद्यार्थियों ने बहुत ही सुन्दर तरीके से भारत की विरासत पर अपने विचार रखे तथा वादा किया कि वे हमेशा भारत की विरासत का सम्मान करेंगे तथा स्वच्छ रखेंगे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *