Big News: कोरोना अस्पताल में लगी आग, 13 मरीजों की मौत, कई घायल

Daily Samvad
3 Min Read

fire

मुंबई. महाराष्ट्र (Coronavirus In Maharashtra) स्थित मुंबई से सटे विरार इलाके में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल (Vijay Vallabh) में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार विरार वेस्ट स्थित विजय वल्लभ हॉस्पिटल में 15 पेशंट्स ICU में थे, जिसमें से 13 की मौत हो गई. माना जा रहा है कि एसी में शॉ र्टसर्किट के चलते आग लगी. बताया गया कि अस्पताल का ICU सेंकड फ्लोर पर था. सुबह 3 बजे के करीब आग लगी।

अस्पताल के सीईओ दिलीप शाह ने कहा कि इस घटना मं 13 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 90 पेशेंट्स हैं. उन्होंने बताया कि जिन पेशेंट्स को ऑक्सीजन की जररूत है उन्हें हम दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं. शाह ने बताया कि ICU से कुछ आग जैसा गिरा और 1-2 मिनट में आग फैल गई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में फायर सेफ्टी है. सीईओ ने दावा किया कि रात में अस्पताल में डॉक्टर थे. यह पूछे जाने पर कि कितने स्टाफ ड्यूटी पर थे, शाह ठीक-ठीक संख्या नहीं बता सके।

तीमारदार ने बताया – ICU फुल था

हमारे सहयोगी संस्थान News18 लोकमत के अनुसार अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के लिए वसई विरार महानगर पालिका की 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई थी. अस्पताल में मौजूद एक मरीज के साथ आए तीमारदार ने दावा कि एसी में शॉर्टसर्किट से आग लगी. उन्होंने बताया कि ICU में 15 पेशेंट थे. उन्होंने आशंका जताई की सभी की झुलसकर मौत हो गई होगी. तीमारदार ने बताया कि ICU फुल था।

एक अन्य तीमारदार अविनाश पाटिल ने कहा कि सुबह सवा तीन बजे मेरे दोस्त का फोन आया कि अस्पताल में आग लगी हुई थी. उन्होंने दावा किया कि मौके पर खाली 2 नर्स थीं लेकिन कोई डॉक्टर नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के पास अपनी फायर सेफ्टी का कोई सिस्टम नहीं है।

पीएम मोदी, सीएम ठाकरे ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुख जताया है. PM ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को अपनी मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विजय वल्लभ अस्पताल में लगी आग में मरने वाले मरीजों के वारिसों के लिए 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *