डेली संवाद, जालंधर/होशियारपुर
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की तबियत अचानक बिगड़ने से मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। वहीं, उनकी पत्नी अनीता सोम प्रकाश की रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है। अस्पताल में भर्ती सोम प्रकाश ने कहा है कि कोविड से घबराने की बजाए हिम्मत से काम लें। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करें और डाक्टरों द्वारा बतायी गई दवाइयों को सेवन करें।
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले सभी के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की है। सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। इससे हम कोरोना की बीमारी से अच्छी तरह से फाइट कर सकेंगे। उधर, केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी व समाज सेविका अनीता सोम प्रकाश की कोविड-19 की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।
अनीता सोम प्रकाश ने ट्वीट करते हुए कहा- मैं आज कोरोना पाजिटिव पाई गई हूं। पिछले 2-3 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे कृपया अपनी जाच करवा लें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सेहत विभाग की गाइडलाइन का पालन जरूर करें। वह अपने मोहाली स्थित घर में आइसोलेट हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके समर्थकों और प्रसंशकों ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
केंद्रीय मंत्री के निजी सहायक सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि सोम प्रकाश की तबियत ठीक है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर होशियारपुर स्थित कार्यालय में कोरोना वैक्सीन लगवाने की सहूलियत की गई है। लोगों को यहां कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने सीएमओ से बात की है। कहा है कि होशियारपुर में आक्सीजन की कमी नहीं आने देगी।