डेली संवाद, जालंधर
पंजाब सरकार द्वारा लाकडाउन को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुसार शनिवार को जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने नई गाइड लाइन जारी की है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना वायरस को रोकने के लिए रविवार को लॉकडाउन के दौरान सभी होटल-रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। उनकी सिटिंग से लेकर होम डिलीवरी या टेकअवे पर भी रोक रहेगी।
डीसी घनश्याम थोरी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सब्जी, दूध, राशन, फल, पशु चारे जैसी दुकानें भी नहीं खुलेंगी। हालांकि इनकी होम डिलीवरी की जा सकती है। दुकान खोलकर सामान की बिक्री नहीं की जा सकती। इसके साथ ही कई आवश्यक वस्तुओं को छूट भी दी गई है।
पढ़ें डीसी की आदेश
इनको रहेगी छूट
संडे लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर, ATM व पेट्रोल पंप पूरी तरह खुले रहेंगे। इसके अलावा 24 घंटे शिफ्टवाइज चलने वाली फैक्ट्रियां पर भी कोई रोक नहीं है। इसके अलावा हाइवेज भी खुला रहेगा। उस पर आवाजाही पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी। संडे लॉकडाउन के दौरान जिले में कोई भी मॉल, मार्केट नहीं खुलेगी। इसके अलावा संडे बाजार के साथ ऐसी कोई दूसरी वीकली मार्केट पर भी पाबंदी रहेगी।