डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में आज फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज 648 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन ने एक बार फिर से अपील की है कि लोग बेवजह घरों न निकले।
पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसो के चलते लगाए गए LOCk DOWN के दिन भी कोरोना आउट ऑफ कन्ट्रोल हो रहा है। संडे को भी कोरोना के 648 मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 648 नए केस आए हैं। जो कि रोजाना के आकंडो से काफी ज्यादा है। रोजाना बढ़ रहे कोरोना के केसो के चलते एक बार फिर बढे लॉक डाउन की चिंता व्यापक हो गई है। यहां यह बता दे कि मौजूदा समय मे जनता को जागरूक होने की जरूरत है ।







