डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में कोरोना तेजी के साथ फैलता जा रहा है। जालंधर में कोरोना रोजाना नए लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। मंगलवार को भी जालंधर जिले में 600 से ज्यादा लोगों को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।
सेहत विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोना अटैक जारी है। कोरोना वायरस प्रतिदिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है। मंगलवार को 600 से ज्यादा नए मरीज पाए गए हैं। जिसमे से कुछ दूसरे जिलों से सम्बंधित है। वही 6 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।
आपको बता दें कि कोरोना से पूरे पंजाब में बीते दिन 98 लोगों ने दम तोड़ दिया था। इसमें सबसे ज्यादा मरीज लुधियाना और जालंधर के हैं। लुधियाना और जालंधर में कोरोना वायरस का प्रकोप ज्यादा दिख रहा है। यहां कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। फिलहाल जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है, लोग अपने घरों में रहें।