कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आठवें व अंतिम चरण के चरण 35 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच उत्तर कोलकाता के महाजाति सदन इलाके में बम फेंकने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि इस घटना को कार सवार लोगों ने अंजाम दिया, लेकिन इससे किसी नुकसान की खबर नहीं है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, उत्तर कोलकाता के महाजाति सदन में गुरुवार (29 अप्रैल) सुबह कार सवार लोगों ने बम फेंके। इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ, लेकिन बम फटने के बाद अफरातफरी मच गई।
इसके बाद इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। वहीं, चुनाव आयोग ने इस घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि बंगाल में हर चरण के चुनाव के दौर हिंसा हुई। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान के क्रम में आज आखिरी चरण का मतदान है। यहां भाजपा और टीएमसी के बीच मुख्य लड़ाई है।







