कांटे के टक्कर में महज 1200 वोटों से जीती ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल में TMC 214 सीटों पर आगे

Daily Samvad
2 Min Read

nandigram

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) समेत 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधान सभा चुनावों के नतीजे (Assembly Election Results 2021) आ रहे हैं. रुझानों के मुताबिक बंगाल में टीएमसी को बहुमत हासिल हो चुका है. नंदीग्राम सीट (Nandigram) पर ममता बनर्जी ने BJP के सुवेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से चुनाव हरा दिया है।

बंगाल की 292 में से 292 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, इनमें 214 सीटों पर टीएमसी और 77 पर बीजेपी को बढ़त हासिल है. शुरुआती रुझानों से लग रहा था कि ममता को अपनी सीट बदलता भारी पड़ सकता है और सुवेंदु के गढ़ में उनकी राह मुश्किल होगी. लेकिन आखिरी राउंड में ममता ने 1200 वोट से चुनाव जीत लिया। बता दें सुवेंदु ने कुछ दिन पहले ही टीएमसी छोड़ बीजेपी का दामन थामा है और वह पूर्व में ममता के सबसे खास माने जाते थे।

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो करीब 25 हजार वोटों से पीछे

इसके अलावा बंगाल की टॉलीगंज में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी करीब 25 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के कई सांसदों की हालत खराब है और उन्हें विधान सभा चुनाव में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि सिंगुर और नंदीग्राम की लड़ाई के दम पर ही ममता बनर्जी प्रदेश में कई दशक से जारी लेफ्ट के शासन को उखाड़ फेंका था. साल 2009 में नंदीग्राम में हुए उपचुनाव में TMC ने लेफ्ट से इस सीट को छीना था और उसके बाद लगातार दो बार यानी साल 2011 और 2016 में TMC ने यहां अपना कब्जा बरकरार रखा. साल 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी को जिले की 13 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी, तीन सीटें लेफ्ट के हिस्से में गई थीं।

डीसी साहब, कर्फ्यू में ये क्या हो रहा है, देखें Video

https://youtu.be/iTDmsHOCs7A















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *