डेली संवाद, जालंधर
जालंधर शहर में 66 फुटी रोड पर स्थिति जालंधर हाइट्स एक बार फिर सुर्खियों में है। जालंधर हाईट्स आए दिन किसी न किसी कारणों से खबरों की सुर्खियां बन जाती है। नया मामला एक हाई प्रोफाइल रैकेट के अड्डे से जुड़ रहा है। ये हाई प्रोफाइल रैकेट का अड्डा सीसीटीवी से लैस थे, जिससे अगर कोई बाहरी व्यक्ति वहां आए तो अड्डा चलाने वाले संचालकों को पता चल सके।
जानकारी के मुताबिक सीआईए स्टाफ शहरी की एक टीम ने जालंधर हाईट्स के लग्जरी फ्लैट्स में चल रहे हाई प्रोफाइल धंधे का पर्दाफाश किया है। आईपीएल मैचों पर खेलाए जा रहे सट्टे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने जालंधर हाईट्स के इस लग्जरी फ्लैट से सट्टा खेला रहे चार बुकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लैपटाप, नकदी, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है।
एडीसीपी हरप्रीत सिंह बैनीपाल के मुताबिक कि गुप्त सूचना मिली थी कि 66 फुटी रोड स्थित जालंधर हाईट्स में एक आलीशान फ्लैट में क्रिकेट मैचों पर सट्टा चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की तो मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। वे काफी पहले समय से क्रिकेट मैचों पर बुक चला रहे थे। उन्होंने बताया कि चारों दिल्ली में बैठे सट्टे बाजों के साथ मिलकर काम कर रहे थे।
जालंधर हाईट्स से जुड़ा रसूखदार व्यक्ति का नाम
एडीसीपी बैनीपाल ने बताया कि शहर में चल रहे क्रिकेट मैचों पर सट्टे की चेन भी गिरफ्तार आरोपितों से जुड़ी हुई है और जल्द ही उनको भी काबू कर लिया जाएगा। हालांकि पुलिस ने नाम बताने से पूरा गुरेज किया। क्योंकि जालंधर हाईट्स शहर के एक रसूखदार व्यक्ति का प्रोजेक्ट है। इस व्यक्ति का मुख्य कार्यालय भी जालंधर हाईट्स में है। जिससे यह व्यक्ति नहीं चाहता है कि जालंधर हाईट्स का नाम खबरों में आए। क्योंकि इसका एक प्रोजेक्ट हवेली रेस्टोरेंट के पास नेशनल हाईवे पर चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए बुकीज रेत कारोबारी बलविंदर सिंह मोंटी, पंकज उर्फ सनी, अनुकूल ठाकुर और गुरप्रीत सिंह के रूप में पहचान हुई है। ये चारों जालंधर हाईट्स के लग्जरी फ्लैट्स में सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है।







