डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि देश में कांग्रेस की पुनरुत्थान की शुरुआत पंजाब से होगी व इसके बाद देश भर में पार्टी अपनी पुरानी चढ़त बहाल करेगी, क्योंकि देश के लोग अब कारपोरेटों की नीति पर चलकर नफरत की राजनीति करने वालों का असल सच समझने लगे हैं ।
जाखड़ आज यहां पार्टी द्वारा ‘फर्ज मानवता के लिए ‘ के संकल्प से स्थापित कोविड-19 सैंटर की शुरुआत के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। कोविड-19 अंतरराष्ट्रीय त्रासदी के दौर में कोविड़ से जंग लड़ रहे लोगों की मदद करने लोगों को करोना टेस्ट करवाने व इसकी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए चंडीगढ़ स्थित प्रदेशिक कार्यालय में स्थापित इस सेंटर की शुरुआत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ व पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने की।
मदद के लिए इन नंबरों पर करें फोन
अमरप्रीत सिंह लाली ने बताया कि इस हेल्थ सेंटर के फोन नंबर 91151 -27102, 91151 -58100 व 91151 59100 है । यहां कोई भी पंजाबी दिन रात जब चाहे मदद के लिए कॉल कर सकता है। पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हर प्रकार की मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बिना पार्टी अस्पतालों में इलाज करवा रहे लोगों के लिए लंगर का भी प्रबंध करेगी।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जाखड़ ने कहा कि बंगाल के लोगों ने नफरत की राजनीति करने वालों को हार दी है जो कि इस देश के लिए अच्छा संकेत है। पांच राज्यों के चुनाव परिणामों में कांग्रेस की कारगुजारी संबंधी पूछे सवाल के उत्तर में जाखड़ ने कहा कि हार का जवाब केवल जीत से दिया जा सकता है और अब पंजाब कांग्रेस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
पंजाब एक बार फिर पार्टी के उत्थान का गवाह बनेगा
उन्होंने कहा कि पंजाब एक बार फिर पार्टी के उत्थान का गवाह बनेगा व अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी पंजाब में अपने किए काम के सहारे जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि यह जीत पार्टी के देश में पुण : सूरजीत होने की पहली सीढ़ी साबित होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जिस तरह किसानों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ काम कर रही है उसके बाद अब देश का अवाम पार्टी से दूर जा रहा है।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह सेंटर 24 घंटे काम करेगा व कोविड-19 का इलाज करवा रहे लोगों अथवा उनके परिवार के सदस्य किसी भी तरह की मदद के लिए यहां काल कर सकेंगे। ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के महासचिव अमरप्रीत सिंह लाली को इस सेंटर का स्टेट कोआर्डिनेटर व पंजाब युवा कांग्रेस मोहाली के जिला अध्यक्ष कंवरबीर सिंह रूबी सिद्धू को स्टेट को -कोआर्डिनेटर लगाया गया है।
जिला स्तर पर भी कमेटियों का गठन कर दिया गया है
जाखड़ ने कहा कि पार्टी द्वारा यह काम पार्टी बाजी से ऊपर उठकर भाई कन्हैया जी की निष्काम सेवा से प्रेरित होकर शुरू किया गया है व कोई भी शख्स यहां मदद के लिए कॉल कर सकता है। इसलिए जिला स्तर पर भी कमेटियों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार बेशक स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू की देखरेख में बहुत अच्छा काम कर रही है पर इस समय समय सामाजिक सहयोग की आवश्यकता है।
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि बेशक सरकार बड़े प्रयास कर रही है पर लोग भागीदारी से हम जंग जल्दी जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीमारी का गांवों में प्रसार खतरे वाली बात है इसलिए गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के विशेष प्रयास होने चाहिए । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि लोगों को जागरूक करें कि वे मामूली लक्षण दिखाई देने अथवा किसे पॉजिटिव के संपर्क में आने पर अपने टेस्ट अवश्य करवाएं व पंतालीस साल से बड़ी उम्र के लोग अपनी वैक्सीन करवाएं।







