डेली संवाद, फगवाड़ा
शादी के कुछ दिन बाद ही सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra)और डॉ. संकेत भोसले (Dr. Sanket Bhosale) बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को पंजाब के जालंधर में शादी के सात फेरे लिए थे। अब शादी के 9 दिन बाद ही सुगंधा मिश्रा के खिलाफ एफआईआर (FIR against Sugandha Mishra) दर्ज की गई है। इसके साथ ही होटल के प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने बताया था कि उनकी शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी लोग शामिल हुए थे, जिनका कोविड टेस्ट भी करवाया गया था। अब खबर आ रही है कि फगवाड़ा में कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल (corona safety protocol) के तहत FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि सुगंधा और संकेत भोसले की शादी में पाबंदी से भी ज्यादा भीड़ जुटी थी, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
होटल प्रबंधन के भी खिलाफ केस दर्ज
सुगंधा मिश्रा के अलावा होटल प्रबंधन पर भी केस दर्ज किया गया है और अब ऐक्ट्रेस के साथ-साथ होटल पर भी कार्रवाई होगी। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। खबर है कि जब सुगंधा मिश्रा की शादी का वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया तो कमीडियन और ऐक्ट्रेस सुगंधा के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
क्लब कबाना रिजॉर्ट में हुई शादी, क्वारंटीन में रहे मेहमान
सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी जालंधर में फगवाड़ा स्थित क्लब कबाना रिजॉर्ट में हुई थी। शादी में शामिल होने आए सभी मेहमानों को करीब 24 घंटे के लिए क्वारंटीन में रहना पड़ा था। सुगंधा मिश्रा ने शादी में शामिल होने वाले लोगों को लेकर कहा था कि वह कोरोना को लेकर काफी सावधानियां बरत रही हैं और कोरोना के सारे सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो किए जाएंगे। उन्होंने कहा था, ‘हमारे आधे से ज्यादा रिश्तेदार कोरोना की वजह से शादी में शामिल नहीं हो रहे हैं।
मुंबई में केस बढ़ रहे हैं और संकेत की फैमिली में सब मुंबई से हैं। सभी होटेल बंद हैं और शादी में सिर्फ 25 लोगों की ही परमिशन है। तब हमने पंजाब में शादी करने का फैसला किया है। संकेत खुद इस बात का ख्याल रख रहे हैं कि जितने कम लोग हों उतना अच्छा है। उनकी फैमिली में सभी डॉक्टर हैं और वह खुद भी एक डॉक्टर हैं। सगाई से लेकर हल्दी, मेहंदी और संगीत तक सब एक ही दिन होगा। शादी में मेरे ख्याल से 70-80 लोग शामिल होंगे।’
एफआईआर के मुताबिक, 100 से भी ज्यादा जमा थे लोग
एफआईआर में कुछ और ही बात सामने आई है। एफआईआर में सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की प्राइवेट कही जा रही शादी में 100 से भी अधिक लोग शामिल थे, जबकि कोरोना गाइडलाइन और सरकार की तरफ से 40 से भी ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है।