पंजाब के किसानों का बड़ा फैसला, लॉकडाउन के विरोध में 8 मई को सूबे भर में खुलवाएंगे बाजार

Daily Samvad
2 Min Read

farmer

जालंधर। पंजाब के 32 किसान संगठनों ने फैसला लिया है कि लॉकडाउन के विरोध में 8 मई को पूरे पंजाब में बाजार खोले जाएंगे। किसानों ने व्यापारियों व आमजन का आह्वान किया है कि वे आठ मई को पहले की तरह बाजार खोलने के साथ ही काम करें। किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि सरकार लॉकडाउन के नाम पर आम आदमी को बर्बाद करना चाहती है और उसकी इस मंशा को किसान पूरा नहीं होने देंगे। इसके साथ ही 10 व 12 मई को एक बार फिर से दिल्ली बॉर्डर के धरनास्थलों पर किसानों की भीड़ जुटेगी।

पंजाब के 32 किसान संगठनों की कुंडली बॉर्डर धरनास्थल पर बैठक हुई। इसमें किसानों ने आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की। बैठक के बाद किसान नेता बलदेव सिंह निहालगढ़, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल, जगजीत सिंह दल्लेवाल आदि ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ने में असफल रही है। सरकार नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं व मूलभूत सुविधा जैसे ऑक्सीजन, बेड, दवाएं आदि उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा किसानों के धरनों को कोरोना फैलाने का बड़ा कारण बता रही है, लेकिन यहां किसान जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। सरकारें अपनी नाकामी छिपाने के साथ ही जन विरोधी फैसले लेने के लिए लॉकडाउन लगा रही हैं। इससे किसानों, मजदूरों, दुकानदारों व आम नागरिकों का जीवन बड़े स्तर पर प्रभावित हुआ है।

पंजाब की 32 किसान यूनियनों का यह फैसला है कि 8 मई को पंजाब में किसान, मजदूर, दुकानदार काफी संख्या में सड़कों पर आकर लॉकडाउन का विरोध करेंगे। इसके अलावा देशव्यापी आंदोलन के लिए जल्द ही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी और उसमें आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का किया आयोजन Innocent Hearts: बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में इनोसेंट हार्ट्स ने अपनी फ... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के ATP का फिर बढ़ा रिमांड, जाने वजह Punjab News: शहर के मशहूर मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियां Encounter in Punjab: पंजाब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां Punjab News: पंजाब में ED टीम की छापेमारी, इस कंपनी मालिक पर लगे गंभीर आरोप Firing in Punjab: पंजाब के इस जिले में चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत; FIR दर्ज Bomb Threat: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, अदालत कक्ष कराए गए खाली Punjab News: विदेश भेजने के नाम पर ठगे 4.25 लाख, इमिग्रेशन कंपनी पर पर्चा दर्ज Punjab News: 22 मई से 30 जून तक स्कूलों में छुट्टियों को लेकर अहम खबर आई सामने, पढ़ें