Big News : कैप्टन ने सभी जिलों के डीसी को किया ‘पावरफुल’, किसानों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, DGP को आदेश जारी, पढ़ें

Daily Samvad
4 Min Read

amrinder singh

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में कोविड के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज डिप्टी कमीशनरों को अपने-अपने जिलों में जरूरत पड़ने पर कोई भी नयी और सख्त रोकें लगाने के लिए अधिकारित किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि गैर-जरूरी दुकानों और प्राईवेट दफ्तरों को रोटेशन (बारो-बारी) के आधार खोले जाने को छोड़ कर बाकी मौजूदा रोकों में किसी तरह की ढील बरतने की इजाजत नहीं दी जायेगी।

उन्होंने डी.जी.पी. को राज्य में साप्ताहिक लाकडाऊन को सख्ती से लागू करवाने और शनिवार को किसान संघर्ष मोर्चे के लाकडाऊन विरोधी प्रदर्शन के मद्देनजर किसी भी तरह का उल्लंघन होने पर सख्ती से निपटने के हुक्म दिए हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि 32 किसान यूनियनों पर आधारित किसान मोर्चा राज्य सरकार पर शर्तें नहीं थोप सकता। उन्होंने बन्दिशों का उल्लंघन की सूरत में सख्त कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि रोकों का उल्लंघन करके कोई भी दुकान खोली गई तो दुकान मालिक पर भी कानूनी कार्यवाही होगी।

अंतर-राज्यीय यातायात के बारे कोई बन्दिश नहीं लगा सकते हैं डीसी

कोविड की उच्च स्तरीय वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमीशनरों को स्थानीय विधायकों और अन्य सम्बन्धित पक्षों को भरोसे में लेने के बाद गैर-जरूरी दुकानों और प्राईवेट दफ्तरों को रोटेशन के आधार पर खोलने के बारे कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकारित किया है। हालाँकि, राज्य के मार्गों पर वस्तुएँ और लोगों के बिना किसी दिक्कत से आने-जाने की जरूरत का जिक्र करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि डिप्टी कमिशनर अंतर-राज्यीय यातायात के बारे कोई बन्दिश नहीं लगा सकते। उन्होंने कहा कि यदि कोई नयी रोकें या रोटेशन के आधार पर दुकानें खोलनी हैं, तो इस पर अमल सोमवार से होगा।

डी.जी.पी. ने बताया कि अलग-अलग जिले चरणबद्ध दुकानें खोलने के अलग-अलग माडल अपनाना चाहते हैं तो इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर फैसले लेने के लिए डिप्टी कमीशनरों पर छोड़ दिया गया है। मालवा क्षेत्र में कोविड मामलों में वृद्धि का गंभीर नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव विनी महाजन को बीते साल तैनात किये गए वालंटियरों की सेवाओं फिर हासिल करने की संभावनाओं तलाशने और गाँवों में सभी निवासियों का रैपिड ऐटींजन टैस्ट करने के लिए कहा। उन्होंने मौत दर को काबू में लाने की जरूरत पर जोर दिया जो 6 मई तक 2.1 प्रतिशत है।

60,000 आक्सीमीटर की सप्लाई की उम्मीद

स्वास्थ्य सचिव हुसन लाल ने मीटिंग के दौरान बताया कि पंजाब में 9000 के करीब केस आने से गुरूवार को राज्य में पाॅजिटिविटी दर 13.5 प्रतिशत पर पहुँच गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने एल -3 बैड का सामर्थ्य बढ़ाने के इलावा रैमेडिसिवर 100 एम.जी और अन्य जरूरी दवाओं की खरीद बढ़ा दी है। विभाग की तरफ से आज 60,000 आक्सीमीटर की सप्लाई की उम्मीद की जा रही है और इसको फतेह किटों के अंतर्गत कोविड मरीजों को वितरित दिया जायेगा।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *