पंजाब में वायरल हो रहा था 10 साल के बच्चे का वीडियो, कैप्टन ने देखा तो DC को किया फोन, देखें VIDEO

Daily Samvad
2 Min Read

captain amrinder singh

डेली संवाद, लुधियाना
लुधियाना की सड़कों पर जुराबें बेचने वाले दस साल के मासूम वंश की मदद के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाथ बढ़ाया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वंश सिंह की हालत को देखते हुए शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा उसकी शिक्षा का सारा खर्च उठाने के अलावा उसके परिवार को 2 लाख रुपये की तत्काल सहायता देने का एलान किया।

दरअसल, अपने परिवार की मदद के लिए लुधियाना की सड़कों पर जुराबें बेचने वाले वंश सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मदद का एलान किया। मुख्यमंत्री ने लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर को आदेश दिए कि स्कूल छोड़ चुके वंश को फिर से स्कूल भेजा जाए। उसकी पढ़ाई का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

वंश ने एक कार चालक से जुराबों की कीमत से 50 रुपये ज्यादा देने की पेशकश से इनकार कर दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।  वीडियो देखने के बाद कैप्टन ने वंश और उसके परिवार के साथ वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की और कहा कि वंश के स्वाभिमान ने उनको प्रभावित किया है।

वंश के वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा और लोग इसकी ईमानदारी और स्वाभिमान की प्रशंसा कर रहे हैं। वंश के पिता परमजीत भी जुराबें बेचते हैं जबकि उसकी माता रानी गृहणी है। वंश की तीन बहनें और एक बड़ा भाई है और परिवार हैबोवाल इलाके में किराए के मकान में रहता है।

पंजाब में कर्फ्यू को लेकर कैप्टन ने कही बड़ी बात, देखें Video

https://youtu.be/2bzRZbtQWfY















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *