डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के मॉडल टाउन स्थित रेनबो गिफ्ट सेंटर के मालिक रजिंदर सिंह को पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए सीआईए-1 के प्रभारी ने बताया कि पुलिस पार्टी सहित गीता मंदिर के नजदीक चुनमुन चौक में मौजूद थे, जिस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली एक व्यक्ति जो अपनी सफेद रंग की होंडा अमेज कार नं PB-08-EG-4941 में सवार होकर अपने पक्के ग्राहकों को शराब की सप्लाई देने के लिए जा रहा है।
जिस पर सीआईए-1 की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गीता मंदिर मॉडल टाउन की बैक साइड पार्क में नाकाबंदी कर एक कार सवार व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया ,उक्त कार की तलाशी लेने पर कार से अलग अलग ब्रांडेड मारका की 16 ब्रांडेड शराब की बोतलें बरामद कर कार सवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी की पहचान रजिंदर सिंह उर्फ बावा पुत्र नरिंदर सिंह वासी मॉडल टाउन के रूप में हुई है। मिली जानकारी अनुसार दोषी मॉडल टाउन में गिफ्ट सेंटर की दुकान चलाता है। आरोपी के खिलाफ पुलिस डिविजन नंबर 6 में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाब में कर्फ्यू को लेकर कैप्टन ने कही बड़ी बात, देखें Video
https://youtu.be/2bzRZbtQWfY







