वर्दी वाला गुंडा: लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने युवक को लात-घूंसों से पीटा, गले में पट्टा डालकर घसीटा

Daily Samvad
2 Min Read

भोपाल। लाकडाउन के दौरान मध्यप्रदेश के शहडोल से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक शख्स को लात-घूंसों से पीटता हुआ दिखाई देता है, यही नहीं पुलिसकर्मी गमछे से शख्स का गला दबाकर उसे घसीटने की कोशिश करता है। इस शख्स पर आरोप है कि इसने लॉकडाउन के नियमों तो तोड़ा है।

दरअसल, ये मामला शहडोल जिले के पपौंध थाना क्षेत्र का है। ये वीडियो चार-पांच दिन पुराना बताया जा रहा है, इस वीडियो में पुलिसकर्मी शख्स की पिटाई करता नजर आ रहा है। इस दौरान पीड़ित लोगों से मदद मांगता रहा लेकिन लोग मूकदर्शक होकर देखते रहे।

इस घटना के बाद शख्स पुलिस की बर्बरता की शिकायत करने कई किलोमीटर की दूरी तय कर एसपी कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों से मदद का गुहार लगाने लगा। बता दें कि शख्स का नाम सत्येंद्र कुमार द्विवेदी है और वो गेंहू लेकर खरीदी केंद्र जा रहे थे, साथ में उन्हें अपनी बीमार भैंस की दवा भी लेनी थी।

सत्येंद्र के खिलाफ पहले से दर्जनों से मामले दर्ज

इसी दौरान एक हेड कांस्टेबल ने सत्येंद्र से लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने का कारण पूछते हमला बोल दिया। पुलिसकर्मी ने शख्स को लात-घूंसों से मारा और गमछा से गला दबाकर घसीटने की कोशिश की। इस बीच शख्स मदद मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सत्येंद्र लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा था और पुलिस के मना करने पर बदतमीजी करने लगा। सत्येंद्र के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। बता दें कि सत्येंद्र के खिलाफ पहले से दर्जनों से मामले दर्ज हैं, जिनमें से कई संगीन मामले भी हैं।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *