Big Breaking: पंजाब पुलिस का ASI नौकरी से बर्खास्त, SSP के आदेश पर हुई गिरफ्तारी, पढ़ें पूरा मामला

Daily Samvad
2 Min Read

arrest

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब पुलिस ने बठिंडा में तैनात एएसआई को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही एसएसपी के निर्देश पर उसे स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। उक्त एएसआई पर आरोप है कि उसने एक युवक को नशे की तस्करी में फंसा कर उसकी विधवा मां का शारीरिक शोषण किया।

उधर, विधवा महिला के साथ बलात्कार करने के मामले का सू-मोटो नोटिस लेते हुये पंजाब राज महिला आयोग ने सीनियर पुलिस कप्तान बठिंडा से 17 मई, 2021 तक स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती मनीषा गुलाटी ने बताया कि यह मामला मीडिया के द्वारा उनके ध्यान में आया था।

अपने आदेशों में उन्होंने सीनियर पुलिस कप्तान बठिंडा को इस मामले की किसी सीनियर अधिकारी से जांच/कार्रवाई करवाते हुए आयोग को 17 मई, 2021 तक ई-मेल के द्वारा स्टेटस रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है जिससे इस केस पर अगली कार्यवाही की जा सके।

महिला को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाया

सीआईए स्टाफ 1 में तैनात एएसआई गुरविंदर सिंह ने 6 मई को अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर थाना नथाना के अधीन आते गांव के युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना कैंट में अफीम तस्करी का केस दर्ज किया था। युवक की मां ने एएसआई से संपर्क कर बेटे के निर्दोष होने की बात कही तो एएसआई ने महिला को ब्लैकमेल करते हुए उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा।

एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने मीडिया को बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि एएसआई गुरविंदर सिंह पकडे़ गए युवक की मां को अपने साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था। महिला के बयान के अनुसार आरोपी एएसआई ने 10 मई को आदेश अस्पताल के नजदीक किसी जगह पर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए और फिर उसे भुच्चो छोड़ दिया।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar