डेली संवाद, जालंधर
करोना काल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे देश भर में करोना महामारी के खिलाफ अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं चाहे वह कोरोना मरीजों को भोजन पहुंचाना, कोविड- सैंटर बनाना और उनकी सेवा करना है।
संघ से यही प्रेरणा लेकर आज सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब द्वारा अपने स्कूल प्रकाशवती सर्व हितकारी विद्या मंदिर, केशव नगर टीवी टावर रोड मिट्ठापुर का नाम कोविड- सैंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए जिलाधीश को एक पत्र सौंपा।
इस अवसर पर विभाग सचिव सुमेश लूथरा ने बताया कि हमारे स्कूल में 33 कमरे हैं और हमारे पास यथासंभव बेड और बिस्तरों की भी व्यवस्था है। इसके लिए उन्होंने डीसी साहब से अनुरोध किया कि हमारे स्कूल को कोविड- सैंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाए। जिलाधीश जालंधर ने उनके पत्र को स्वीकार किया और उन्हें आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर वे उस स्कूल का इस्तेमाल कोविड- सैंटर के रूप में करेंगे।