Big Breaking: कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के CM केजरीवाल के नाम पर पंजाब में चल रहा था ‘लाइजनिंग’ का गोरखधंधा, जालंधर में छापेमारी, 2 गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से राजनीतिक फायदा दिलाने के नाम पर पांच करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार एक आरोपी शिवसेना सूर्यावंशी का अखिल भारतीय प्रधान राजेश कुमार उर्फ भसीन व दूसरा रजत कुमार शिवसेना सूर्यावंशी का अखिल भारतीय सचिव है।

आरोपी राजेश कुमार भसीन को सुरक्षा के लिए चार गनमैन भी मिले हैं। गिरोह का एक सदस्य पुलिस के काबू नहीं आ सका है। सभी आरोपी मिलकर जालंधर, अमृतसर और लुधियाना में लगभग पांच करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। थाना डेहलों की पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को 13 मई को अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने दोनों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लुधियाना सचिन गुप्ता ने बताया कि 11 मई को थाना डेहलों प्रभारी सुखदेव सिंह को सूचना मिली थी कि राजेश कुमार उर्फ भसीन निवासी गोकल विहार (अमृतसर) और रजत कुमार उर्फ पीए उर्फ राजा उर्फ मदान निवासी वधावा स्ट्रीट डबवाली (हरियाणा) व मौजूदा निवासी पीपियां वाली गली झबाल रोड अमृतसर और गौरव शर्मा उर्फ गोरा 88 फुटा रोड मजीठा रोड अमृतसर मिलकर राजनेताओं और आम लोगों को उच्च सियासी नेताओं से विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

पुलिस ने सूचना के आधार पर जालंधर के आंबेडकर चौक से आरोपी राकेश कुमार को 11 मई को गिरफ्तार किया। जबकि 13 मई को दूसरे आरोपी रजत कुमार उर्फ पीए को फगवाड़ा से चोरी की गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि इनका तीसरा साथी पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

सीएम के प्रधान सलाहकार प्रशांत किशोर की निकालते थे आवाज

पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों आरोपी मिलकर पंजाब के सीएम के प्रधान सलाहकार प्रशांत किशोर, दिल्ली के सीएम केजरीवाल के नाम पर फोन पर राजनीतिक फायदा दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। आरोपी राजस्थान के विधायक का पीए बनकर टिकट दिलाने की बात कर ठगी कर रहे थे। इनके खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार में कई मामले दर्ज हैं।

आरोपी गौरव शर्मा के कई अंतरराष्ट्रीय तस्करों से संबंध है। जबकि तस्करों से नशा मंगवाकर कई प्रदेशों में सप्लाई करते हैं। गौरव शर्मा को दिग्गज वकील सहायता भी करते हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे कई अहम खुलासे हो सकते हैं।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *