डेली संवाद, जालंधर
जालंधर से बड़ी खबर है। यहां जालंधर के विधायक के करीबी एक कौंसलर के बिल्डिंग में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिस बिल्डिंग में गैंगरेप का मामला हुआ है, उसी बिल्डिंग के बेसमेंट में कांग्रेसी कौंसलर का दफ्तर भी बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर के माडल टाउन में स्थित कौंसलर की बिल्डिंग में नाबालिग लड़की से गैंगरेप हुआ है। कौंसलर की इस बिल्डिंग में 4 लड़कों ने एक नाबालिग लड़की के साथ मिलकर गैंगरेप किया है। लुधियाना की इस लड़की को उसकी पड़ोसन ने जालंधर शापिंग के लिए लेकर आई थी। जिसके बाद लड़की को बिल्डिंग में लाया गया।
इस बिल्डिंग के ऊपरी मंज़िल पर लड़की के साथ गैंगरेप हुआ। जालंधर पुलिस ने लड़की की शिकायत के बाद आशीष उर्फ़ आशू उर्फ दीपक बहल अमृतसर, राशिद खान निवासी गढ़ा, भगत सिंह कॉलोनी निवासी सोहित शर्मा, ज्योति निवासी लुधियाना व एक ओर युवक इंद्र फगवाड़ा पर मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में ऊपर स्पा सेंटर चलता है और बिल्डिंग के बेसमेंट में कौंसलर का दफ्तर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है औऱ आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।







