नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना की स्थिति और टीकाकरण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई का कोरोना से निधन हो गया। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 31 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 31 मई सुबह छह बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है। कुछ शर्तो के साथ ये लॉकडाउन लगाया गया है।
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि राज्य में पॉजिटिविटी दर 11 फीसदी तक आ गई है। दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक खोले जा रहे हैं, जो घरों में रह रहे कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति करेंगे। हर जिले में 200 कंसंट्रेटर बैंक खोले जाएंगे।
उत्तराखंड के डीजीपी ने बताया कि राज्य में अबतक 2000 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 300 पुलिसकर्मी देहरादून से हैं, जबकि 235 जवान उधम सिंह नगर और 222 हरिद्वार जिले से हैं।







