Big Breaking: कौंसलर रोहन सहगल ने कहा – “मुझे साजिशन बदनाम करने की कोशिश, सभी को नोटिस भेजूंगा, मेरी बिल्डिंग में 20 किराएदार हैं”, पढ़ें सामूहिक बलात्कार मामले में Facebook पर कौंसलर का बड़ा बयान

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
माडल टाउन के स्पा सैंटर में 15 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में कौंसलर व कांग्रेसी नेता रोहन सहगल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कुछ लोग साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि माडल टाउन में उनकी इमारत में 20 किराएदार हैं।

फेसबुक पेज पर रोहन सहगल ने लिखा कि “मैं अपने एक किरायेदार द्वारा किए गए कथित अपराध के लिए जवाबदेह होने से इनकार करता हूं। मेरे पास लगभग 20 किरायेदार हैं। मेरी जानकारी में एक एफआईआर दर्ज की गई है जिसकी जांच की जा रही है। एप्पल स्टोर के बाहर 6 मई को शाम 6 बजे दो महिलाएं एक-दूसरे को पीट रही थीं। फिर मैंने एसएचओ मॉडल टाउन और एसीपी मॉडल टाउन को सूचित किया। इसका मेरे पास कॉल डिटेल्स है, जिसे मैं प्रूव करने के लिए तैयार हूं।”

रोहन सहगल ने आगे लिखा कि “मैं न्याय के लिए 100% खड़ा हूं। दोषी (यदि जांच के बाद साबित हुआ) को दंडित किया जाएगा। यदि मेरे किरायेदार के पेशे की प्रकृति के कारण मुझे निशाना बनाया जा रहा है, तो जालंधर में कई होटलों 300 और माडल टाउन कम से कम 25 ऐसे सेंटर चल रहे हैं। उन्होंने अंत में लिखा है कि जिन लोगों ने मुझे बदनाम करने की साजिश रची है, उन पर मैं मानिहानि का केस करूंगा।

पढ़ें रोहन सहगल का फेसबुक पेज पर लिखा बयान

कौंसलर रोहन सहगल की फेसबुक वाल से

यह है मामला

जालंधर के माडल टाउन में कौंसलर की इमारत में चल रहे एक स्पा सेंटर में 10वीं कक्षा की 15 साल की छात्रा को नशा करवाकर गैंगरेप किया गया। पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह लुधियाना की रहने वाली है और 10वीं कक्षा की छात्रा है और अपनी नानी के पास रहती है। उसके नानी के मोहल्ले में एक ज्योति आंटी रहती थी, जिससे उसकी पहचान हो गयी। ज्योति आंटी नशा करती थी और उसने नशे की लत लगा दी।

लड़की के मुताबिक, 6 मई को ज्योति आंटी उसको लेकर जालंधर आ गयी। जहां आई क्लूउड स्पा सेंटर में ले गयी। स्पा सेंटर में आशीष, खान, सोहित व इंदर थे। लड़की को पहले नशा करवाया गया और सबसे पहले आशीष ने उसको अपनी हवस का शिकार बनाया और इसके बाद बारी बारी से तीनों ने उसको अपने साथ जबरदस्ती की। लड़की का कहना है कि ज्योति आंटी ने इसकी एवज में 20 हजार की राशि आरोपियों से ली और वापस लुधियाना ले आई।

ज्योति समेत इन पर एफआईआर

मामले में जालंधर की डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने ज्योति आंटी समेत पांचों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी माडल टाऊन हरविंदर गिल का कहना है कि सोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह शिव सेना का नेता है जबकि बाकी लोग फरार चल रहे हैं। लड़की का मे​डिकल जालंधर सिविल अस्पताल से करवाया गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *