Big Breaking: पंजाब में 31 मई तक जारी रहेगा कर्फ्यू, मुख्यमंत्री कैप्टन ने लिया फैसला, पढ़ें नई गाइडलाइंस

Daily Samvad
1 Min Read

captain amrinder singh live

डेली संवाद, चंडीगढ़
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी मौजूदा प्रतिबंधों को 31 मई तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। जिससे अब पंजाब में 31 मई तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है और खतरा पहले जितना बरकरार है। इधर रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंच गई है। कांग्रेस सांसद राजीव सातव की कोरोना से मौत हो गई है। रविवार को देश में कोरोना वायरस के 3.11 लाख मामले सामने आए, जबकि 4077 मरीजों की मौत हो गई।

वैक्सीनेशन केंद्रों का जायजा लेने नोएडा पहुंचे सीएम योगी। दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत की। वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6456 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 9,706 लोग डिस्चार्ज हुए और 262 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। राज्य में पॉजिटिविटी दर 10.40 फीसदी हो गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *